
CRS AGENCY। बिहार में एक युवक की ज्यादा मोमोज खाने से मौत हो गई है। इस युवक ने दोस्तों के साथ शर्त लगाकर 150 मोमोज खा लिए थे। क्षमता से कहीं ज्यादा मोमोज खाने के बाद अचानक उस शख्स की तबीयत खराब हो गई और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. ज़ाहिर है मोमोज के ओवरइटिंग से युवक की मौत चर्चा का विषय बन गया है. आइए समझते हैं कि ओवरइटिंग क्यों कई बार मौत का कारण बन सकती है। इस बारे में एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कोई व्यक्ति अपनी क्षमता से ज्यादा खाता है तो उसके पेट पर अत्यधिक प्रेशर पड़ने लगता है. ज्यादा खाने के बाद पेट फूलना और लंग्स पर अत्यधिक प्रेशर पड़ना लाजिमी है. इस स्थिति में सांस लेने में परेशानी होना स्वाभाविक है. कई मामलों में हार्ट तक ऑक्सीजन सप्लाई होने में भी परेशानी होने लगती है और अचानक मौत की खबरें सुनाई पड़ती है. अगर कोई व्यक्ति एक ही समय में अपने शरीर की क्षमता से 4 गुना भोजन भी करले तो भी मौत हो सकती है.
