CRS AGENCY। ऐसा कई बार होता है कि लोग अपने चाहने वालों को सरप्राइज देने की कोशिश करते हैं. कभी घर पर फूलों का गुलदस्ता भेज देते हैं तो कभी कुछ और गिफ्ट. हालांकि कई बार अजीबोगरीब सरप्राइज गिफ्ट भी देखने को मिल जाते है। मेक्सिको सिटी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने आम लोगों से लेकर पुलिस तक को भी हैरान कर दिया है. दरअसल, यहां एक दुकान के दरवाजे के बाहर गुलदस्ते के साथ कोई व्यक्ति ऐसी अजीबोगरीब चीज छोड़कर चला गया कि उसे देख कर सबके होश उड़ गए।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में फूलों की एक दुकान के सामने एक बड़ा सा रहस्यमय बॉक्स पाया गया था. शुरुआत में तो लगा कि वह शायद कोई विस्फोटक उपकरण हो, इसलिए आनन-फानन में वहां पुलिस पहुंच गई और साथ में बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा. फिर उस रहस्यमय बॉक्स की जांच की गई, तो पता चला कि उसमें कोई भी विस्फोटक चीज नहीं थी. फिर आखिर उस बॉक्स में था क्या, जिसे देख कर पुलिसवाले भी चौंक गए। दरअसल, बॉक्स में कटा हुआ प्राइवेट पार्ट था, जो देखने में किसी इंसान का लग रहा था. हैरान करने वाली बात ये थी कि जिस तरह किसी की अंत्येष्टि में फूलों की माला बनी और सजी होती है, ये गुलदस्ता भी उसी तरह से सजाया गया था और उसके अंदर एक भयावह नोट भी मौजूद था, जिसमें लिखा था कि ये आपके कामों का प्रतिबिंब है।