CRS NEWS रायबरेली, 26 अगस्त 2023 । जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 वैभव त्रिपाठी ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9-10 की कक्षाओं से सम्बन्धित विद्यालयों को मास्टर डाटा बेस तैयार करने, छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन से छात्रवृत्ति वितरण हेतु समय-सारणी निर्गत की गई है। विद्यालयों द्वारा मास्टर बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने से लेकर मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर प्रमाणित करने हेतु 30 सितम्बर 2023 तक की तिथि निर्धारित की गई है। 05 अक्टूबर 2023 तक जिला विद्यालय निरीक्षक उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करेंगे।
छात्र-छात्राएं 15 सितम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 18 सितम्बर 2023 से 22 नवम्बर 2023 तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान कर आवेदन आनलाइन सत्यापित/अग्रसारित किये जायेंगे। जनपद के समस्त विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु छात्रों को अवगत कराये तथा अपने स्तर से भी समयान्तर्गत कार्यवाही पूर्ण करें, जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न रहें।