टला बड़ा सड़क हादसा ट्रक की स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया बाल बाल बची ड्राईवर व कंडक्टर की जान
गुरबक्शगंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
एंकर टला बड़ा सड़क हादसा स्टेरिंग फेल होने से ट्रक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराया बाल बाल बची ड्राइवर व कंडक्टर की जान मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्मियां मऊ चौराहे के पास का है एक तेज रफ्तार ट्रक की अचानक स्टेरिंग फेल हो गई जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे एक पेड़ से टकरा गया ट्रक के पेड़ से टकराते ही वहां से गुजर रहे स्थानी लोगों में हड़कंप मच गया वहीं ड्राइवर व कंडक्टर की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को कन्डेक्टर को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गनी मत यह रही कि इतने बड़े हादसे के बावजूद ड्राइवर व कंडक्टर को मामूली चोटे आई हैं।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT