2 सबसे खराब प्रदर्शन वाले कार्मिकों को चिन्हित करके उनकी सेवा समाप्त की जाए-डीएम!
CRS शाहजहाँपुर-मिशन इन्द्रधनुस 5.0 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए DM उमेश प्रताप सिंह ने टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए OMI से कहा कि उन्हे चिन्हित कर सेवा से मुक्त कर दिया जाए!
कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी एम ओ आई सी से कहा कि यदि टीकाकरण में लापरवाही बरती तो उन पर कार्यवाही होगी! स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उनहोने कहा कि वे शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य लेकर चलें तथा इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तत्परता से कार्य करें! उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नालियों तथा जल भराव वाले स्थानों पर पानी की सतह पर डीजल/ मोबिल आदि डालना सुनिश्चित करें!
खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, डेंगू तथा मीज़ल्स से संबंधित टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए DM श्री सिंह ने टीकाकरण प्रतिशत कम होने पर कहा कि टीकाकरण की स्थिति बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है, संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द स्थिति में सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी! पुवाँया में टीकाकरण से संबंधित डाटा एंट्री में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई!
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे हर रोज शाम को प्रत्येक दिन का फीडबैक लेना सुनिश्चित करें! उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य सभी अधिकारियों को भी टीकाकरण की प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया! उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारियों को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया!