दुनिया का सबसे छोटा पेटिंग ब्रश
बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया नसीम ने
सलोन ज़िंदगी मे जुस्तूजू कभी ख़त्म नही होती है एक जुस्तुजु पुरी होती है तो दूसरी पैदा हो जाती है इस बात की गवाही नसीम शेख की हिम्मत और हौसला देती है की अगर इंसान के अंदर हिम्मत और हौसला हो तो वोह कैंसर जैसी बीमारी को भी हरा सकता है नसीम शेख केंसर जैसी बीमारी से पीड़ित होने के पश्चात भी अपने तहसील सलोन जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत का नाम पूरी दुनिया मे रौशन किया है नसीम शेख ने दुनिया का सबसे छोटा पेंटिंग ब्रश बनाया है जिसकी लम्बाई मात्र 3 मिली मीटर (0.30) सेंटी मीटर है नसीम शेख ने अपनी इस अदभुत कलाकारी को
INTERNATIONAL EXCELLENCE AWARD) IEA BOOK OF WORLD RECORD मैं अपना नाम दर्ज कराया है और IEA BOOK OF WORLD RECORD के चेयरमैन Dr.SANDEEP SINGH के द्वारा मुंबई मे 20/10/2023 को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्राप्त करके सम्मानित हुवे है सन 1999 से नसीम शेख अब तक 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चूके हैं इनका हर वर्ल्ड रिकॉर्ड अलग अलग है कभी एक चावल पे कई फोटो बनाने का है कभी मानव बाल पे इण्डिया इज ग्रेट लिखने का है अब एक 1 एमएम तिल्ली के एक दाने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की फोटो बनाई है l और चावला के एक दाने पर माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो बनाई है जो की नसीम शेख की दिल्ली तमन्ना है की अपनी इस कलाकारी को अपने हाथों से इन्हें भेंट करके इनका आशीर्वाद प्राप्त करे और अपनी कला को और आगे बढ़ाने का रास्ता प्राप्त करें।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT