भाई ही निकला भाई का कातिल
सलोन रायबरेली
रायबरेली दयाराम गौतम पुत्र बुद्धान निवासी ग्राम बेवली थाना सलोन जनपद रायबरेली द्वारा दिनांक 20अक्टूबर को थाना सलोन पर तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र रितिक कुमार का शव महेश की बाग में चिलबिल के पेड़ से लटका हुआ मिला है तथा उसके पुत्र के कान में मोबाइल की लीड लगी हुई थी । उसके पुत्र को किसी ने बात करके आत्महत्या के लिए उकसाया है । थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मृत्यु का सही कारण ज्ञात करने के लिए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सलोन पर मुकदमाअपराध संख्या 554/2023 धारा 306 बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अभियोग में धारा 306 को धारा 302 में तरमीम किया गया ।
वही अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 26 अक्टूबर को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर-धारा-302 से सम्बन्धित अभियुक्त ननकू उर्फ लल्लन पुत्र दयाराम निवासी बेवली थाना सलोन रायबरेली को थाना क्षेत्र के बेवली को जाने वाले मार्ग से आलाकत्ल एक अदद डण्डा नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT