गदागंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने ग्राम चौंकीदारो का उत्साह वर्धन कर मिठाई व कपडे वितरण किए
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने आज दिनांक 10-11-2023 दिन शुक्रवार को सरल स्वभाव थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के इक्कीस चौकीदारो के उत्साह को बढाने के लिए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और चौकीदारो से अपील कि आप लोगों का थाने पर अहम भूमिका है जिसको बड़े ही हर्षोल्लास उत्सुकता पूर्वक गांवों में निभाते हो आप लोग धनतेरस, दीपावली,भाई दूज,के अवसर पर अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबलों अथवा सीधे मुझसे सम्पर्क कर जानकारी दे सकते हैं कही भी किसी प्रकार की कोई छोटी से छोटी घटना भी न घटने पाये यह ज़िम्मेदारी गांव मे तैनात आप लोगों की भी है कही जुंवा आदि होता सुनाई अथवा दिखाई दें तो विशेष तौर पर यह सतर्कता बरती जाए।कि जुंवा खेलने वाले बचने न पाये चौकीदारों ने अपने नवागंतुक थाना प्रभारी की सराहना की और क्षेत्र में शांति बनाए रखने मे सहयोग देकर पूरी तत्परता से अपने दायित्व का निर्वाहन करने का संकल्प लिया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT