एंकर लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर हुई दर्दनाक मौत वहीं कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल मामला जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग का है जहां तेज रफ्तार कार ने सुबह नित्य क्रिया के लिए निकले सुंदरलाल उम्र 65 वर्ष निवासी ओम नगर को लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार टक्कर मारते हुए हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकल गया कर की टक्कर से बुजुर्ग सुंदर लाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां सभी की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT