इलाज के दौरान चीनी मिल कर्मी की बरेली के निज अस्पताल में मौत!
सोमवार रात बरेली मोड़ पर हुआ था एक्सीडेंट!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-लगभग 9 वर्षो दि किसान सहकारी चीनी मिल के मैन्यूफैक्चरिगं विभाग में काम करने वाले बलवीर की आज लगभग दिन के 12 बजे इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल मौत हो गई! मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया! गांव भर में मौत की खबर पर मातम सा छाया नज़र आ रहा है क्यूंकि जहाँ एक ओर रुद्रपुर गांव में गुरुकुल महाविद्यालय परिसर में डा० दिव्यांशु की अन्तयोष्टि हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर गांव के ही युवक की इलाज के दौरान मौत की सूचना पहुंची!
जनपद के रुद्रपुर निवासी बलवीर सिंह पुत्र शिवसरन (32 वर्ष) दि किसान सहकारी चीनी मिल में विगत लगभग 9 वर्षो से मैन्यूफैक्चरिगं विभाग में कार्यरत थे! 18 दिसम्बर सोमवार को बलवीर अपने एक सहयोगी के साथ जिले की साऊथ सिटी कालोनी स्थित सीरा इंस्पेक्टर के पास विभागीय काम से गए थे! विभागीय काम से निपट कर वे वापस आ रहे थे कि तभी यह दुर्घटना घट गई! बलवीर के सहयोगी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बलवीर को जिला चिकित्यालय पहुंचा परन्तु स्थिति गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया था!
बताया गया, साऊथ सिटी स्थित सीरा इंस्पेक्टर से विभागीय काम करा कर बापस लौट रहे थे! बरेली मोड़ स्थित ब्रिज सर्विस रोड क्रास होते ही उनकी मोटर साईकिल पेट्रोल खत्म होने पर बंद हो गई तो वे सहयोगी के साथ रोड किनारे साईड में खड़े हो गए थे जबकि उस समय रात के लगभग 9 बजने वाले होंगे! पीछे से आ रहे टैंपू को पीछे से किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारी और टैंपू बरवीर सिंह से जा टकराया! बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ भी समझने का मौका नही मिला! बरवीर का सहयोगी कुछ समझ पाता इससे पूर्व ही टैंपू और अज्ञात ट्रक मौके से नदारद हो चुके थे!
फाईट फोटो-मृतक बलवीर सिंह