CRS NEWS रायबरेली,16 जनवरी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रेट लिस्ट निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बचत भवन सभागार में बैठक की। रेट लिस्ट में होर्डिंग,वाहन,विज्ञापन,कटआउट आदि की दर पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रेट निर्धारण में शासनादेश की गाइडलाइन का अवश्य पालन किया जाए। उन्होंने ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि रेट लिस्ट के संबंध में यदि किसी प्रकार की आपत्ति है तो समय रहते अवश्य अवगत करा दे।
बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी,सभी निर्वाचन क्षेत्रों के आरो सहित पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Chief Editor
Managing Director