CRS NEWS रायबरेली, 16 जनवरी 2024 मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ए0आर0ओ0) के रूप में नियुक्त जिन अधिकारियों को किन्हीं कारणवश निर्धारित मानदेय की धनराशि का भुगतान नहीं हो सका है, को सूचित किया जाता है कि वे 26 मार्च 2021 से 02 मई 2021 तक कुल 38 दिवस की पूर्ण अवधि या आंशिक अवधि (की गई ड्यूटी की वास्तविक अवधि) के विवरण की सूचना निर्धारित प्रारूप पर ए0आर0ओ0 ड्यूटी आदेश एवं बैंक विवरण (बैंक पास बुक/कैंसिल चेक सहित) की प्रति सहित 05 फरवरी 2024 की सांय तक जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), रायबरेली को प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि नियत तिथि तक प्राप्त सूचना के आधार पर परीक्षणोंपरान्त सम्बन्धित ए0आर0ओ0 को नियमानुसार निर्धारित मानदेय की धनराशि का भुगतान करते हुए मानदेय मद की अवशेष धनराशि आयोग के निर्देशानुसार संसुगत राजस्व प्राप्ति लेखाशीर्षक में जमा कर दिया जायेगा।
Chief Editor
Managing Director