CRS NEWS रायबरेली,16 जनवरी। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पचास लाख से ऊपर के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक बचत भवन में की।
इस संबंध में उन्होंने सिडिको,परिवहन,चिकित्सा,लोक निर्माण,विद्युत,पर्यटन,उद्योग,जल निगम,सिचाई एवं जल संसाधन आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यो में यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उससे अवगत कराया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक से कार्यदायी संस्थाओ को भी बैठक में बुलाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्य दिया जाए उसको समय से पूरा किया जाए। साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्य समय से पूरा नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,सिटी मजिस्ट्रेट बाबू राम,डीईएसटीओ पन्ना लाल के अतिरिक्त निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Chief Editor
Managing Director