गदागंज थाना परिसर में नायब तहसीलदार शिवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ की गई बैठक
रायबरेली
CRS रायबरेली दीनशाहगौरा गदागंज,,जनपद रायबरेली के थाना गदागंज में माननीय न्यायालय के द्वारा ज्ञानबापी मस्जिद के मामले में दिए गए फ़ैसले के सापेक्ष में थाना परिसर में इमामों, मौलवियों, संभ्रांत लोगों की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता नायब तहसीलदार डलमऊ शिवेंद्र प्रताप ने किया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार डलमऊ शिवेंद्र प्रताप सिंह व थाना गदागंज क्षेत्र में एक सर्व समाज को एक सूत्र में पिरोने वाले थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह ने की उपरोक्त अधिकारी द्वय ने क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने एवं किसी भी प्रकार से पैदा हुई समास्याओं का तुरन्तु निपटारा करवाने पर बल दिया थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि शासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन कराया जायेगा कही कोई दिक्कत होती है तो वहां आप लोग कानून व्यवस्था बनाए रखें किसी भी कीमत पर कानून अपने हाथ में न ले हमारी पुलिस पग पग पर आपके साथ खडी है अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है आप लोग भी पुलिस का सहयोग करते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने में मदत करे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT