*सपा विधायक ने पुलिस परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुनःपरीक्षा कराए जाने की मुख्यमंत्री से अपील की*
रायबरेली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में उक्त परीक्षा के पेपर लीक मामले में १७९ हरचंदपुर के सपा विधायक राहुल राजपूत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उक्त परीक्षा दोबारा कराए जाने की अपील की है सपा विधायक राहुल राजपूत नेमुख्यमंत्री को लिखे पत्र में परीक्षा में बैठे बच्चों व उनके परिवार के दर्द को आदरणीय मुख्यमंत्री को अवगत करवाया सपा विधायक राहुल राजपूत ने पत्र में लिखा कि ग्रामीण क्षेत्र में मध्यम वर्गीय परिवारो में अपने बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही बनता देखना एक बड़े सपने जैसा होता है जिसके लिए परिवार कड़ी मशक्कत व जद्दोजहद करके अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी कोचिंग में पढ़ाकर हजारों,लाखों रुपए वहन करते है बच्चें खूब मेहनत और लगन के बाद जब परीक्षा देकर जब वापस आते हैं तो पता चलता है कि पेपर तो लीक हो गया है,यह खबर सुनते ही बच्चों के और उनके माता पिता की उम्मीदें धूमिल हो जाती हैं।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में ५८ लाख बच्चों के परिवार लगभग २.५० करोड़ लोगों की उम्मीद तब टूट गई जब उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद हेतु लिखित परीक्षा में एक नहीं चारों पालियों के पेपर लीक हो गए।इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर परीक्षा में धांधली बाजी करने वाले संबंधित असामाजिक तत्वों का पर्दाफाश करके उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने तथा लाखों बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुनः परीक्षा कराए जाने हेतु निवेदन करता हूं।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT