*स्लग:- रायबरेली पुलिस से न्याय ना मिलने से हतास रेप पीड़िता ने एसपी कार्यालय में खाया जहेर हालत नाज़ुक*
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस से न्याय मिलना फरियादियों के लिए टेडी खीर साबित हो रही है जिले के लालगंज थाना में तैनात इंस्पेक्टर शिवशंकर की लचर कार्यशैली से एक रेप पीड़िता को एक महीने तक जब न्याय नहीं मिला तो उसने बुधवार की सुबह एसपी कार्यालय में जहेर खा लिया जिसके बाद मुंह से झाग निकलने लगा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिला अस्पताल में रेप पीड़िता का इलाज जारी है दरअसल लालगंज थाना क्षेत्र के भितरी गांव की रहने वाली पीड़िता ने गांव के ही श्यामू सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था कार्यवाही ना होने से लाचार होकर रेप पीड़िता ने घातक कदम उठा लिया अब देखना यह है की लापरवाह पुलिस कर्मियों पर किस प्रकार कार्यवाही तय की जायेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT