न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल मे प्राइमरी से कक्षा ग्यारहवीं तक की द्वितीय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।
सलोन,बगहा। दिनांक 17 मार्च 2024 रविवार। बगहा स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोन रायबरेली में सत्र 2024-25 के लिए प्री-प्राइमरी से कक्षा ग्यारहवीं तक की द्वितीय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रवेश परीक्षा में 150 प्रवेशार्थियों ने प्रतिभाग किया । प्रवेश परीक्षा आरंभ होने से पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा मां सरस्वती का पूजन -वंदन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा भी माँ शारदे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।विद्यालय परिसर में विज्ञान,कला,खेल व संगीत आदि से संबंधित माडल्स व उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई , जिसे देखने की उत्सुकता अभिभावकों एवं बच्चों में दिखी। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 19 मार्च 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक जारी कर दिया जाएगा, जिसे विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर या विद्यालय की बेबसाइट- पर देखा जा सकता है। सभी सफल अभ्यर्थी दिनांक 29 मार्च 2024 तक प्रवेश ले सकेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा बताया गया कि ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन नई दिल्ली’ द्वारा निर्धारित सीटों के सापेक्ष ही प्रवेश लिए जाएंगे। अभिभावकों द्वारा नए प्रवेश -प्रपत्र लिए जाने को ध्यान में रखते हुए तीसरी प्रवेश परीक्षा की तिथि शीघ्र ही जारी की जा सकती है। प्रधानाचार्या जी ने बताया कि किसी भी दशा में मार्च की आखिरी तारीख तक प्रवेश-प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी और पहली अप्रैल से नए सत्र 2024-25 की सभी कक्षाएंँ नियमित रूप से संचालित होंगी।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT