सलोन रायबरेली ।उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा सलोन की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय सलोन में मोहम्मद अयूब खान मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस अवसर पर सेवानिव शिक्षक कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने
2022 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों का बीमा धनराशि अभी तक प्राप्त न होने का मुद्दा उठाया ।मंत्री ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने कार्यालय से संपर्क किया है शीघ्र निदान होगा आगे उन्होंने बताया की 190 शिक्षक या उनके परिवार पेंशन प्राप्त कर रहे हैं उनकी जिला कोषागार में पहचान आईडी के लिए अब तक 124 फॉर्म जमा किए जा चुके हैं शेष साथियो से निवेदन है कि अति शीघ्र फॉर्म भर दें ।जिस से कि पहचान आईडी बन सके। कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू के साथ साथ,जगन्नाथ प्रसाद मौर्य, प्रेमलाल जायसवाल, माताफेर तिवारी, बाबूलाल वर्मा ने अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर स्वीप के अंतर्गत सेवा निo शिक्षकों ने विद्यालय के स्टाफ के साथ मिलकर शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण किया। मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा की नर हो या नारी ,मतदान सब की जिम्मेदारी। सौ फीसद मतदान हो इस के लिए लगातार हमें प्रयास करना चाहिए। क्योंकि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है ।सारे काम छोड़कर पहले हमें मतदान में सहभागिता दिखानी है। मैं अभिभावकों से विशेष कर अपने सेवानिवृत साथियों से यह निवेदन करूंगा कि विद्यालय की दशा और दिशा दोनों को बदलने के लिए शतप्रतिशत नामांकन में भी अपना सहयोग प्रदान करें। शतप्रतिशत नामांकन के लिए जन जागरण रैली में भी सभी सेवानिवृत शिक्षकों ने सहभागिता दिखाई। प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका तलत जहां ने वरिष्ठ सेवाoनिo शिक्षकों से निवेदन किया कि आप सब स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए हमारा सहयोग करें। यदि हमारे बुजुर्ग साथी इस पुनीत कार्य में हमारा सहयोग करेंगे तो निश्चित ही नामांकन वृद्धि संभव है। इस अवसर पर कदीर अहमद, दिवाकर सिंह ,बृजेश सिंह, चंद्रकांत शुक्ला, बबली सिंह, रेनू सिंह ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सुमन तथा अभिभावक मौजूद रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT