कहुवा एवं मदापुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई
सलोन रायबरेली
आज दिनांक 25 मई 2024 को ग्राम कहुवा एवं मदापुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली ग्राम में भ्रमण कर निकाली गई इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम के क्षेत्रीय लेखपाल अमित पांडे ग्राम विकास अधिकारी मीनू मिश्रा कहुवा प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक ग्राम के आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा कार्यकर्ती ग्राम के अन्य पुरुष एवं महिला मतदाताओं ने बाढ़-चलकर भाग लिया जागरूकता अभियान के तहत ग्राम के लोगों से संपर्क करके आने वाली 20 मई को मतदान में बाढ़-चलकर भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT