I.N.D.I.A गठबंधन प्रत्याशी ने किया रोड शो, भारी भीड़, दिखा अपार जनसमर्थन!
CRS शाहजहाँपुर-I.N.D.I.A गठबंधन प्रत्याशी ज्योत्सना गौड़ नामांकन कराने के बाद आज पहली बार शाहजहाँपुर पहुंची और उन्होने सपाइयों और कांग्रेसियों व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने मिलकर रोड शो किया!
लगातार 15 किलोमीटर लंबे रोड शो में जगह जगह पर गठबंधन की महिला प्रत्याशी का ददरौल विधानसभा के सेरहामऊ दक्षिणी से रोड शो की शुरुआत होने पर शाहजहाँपुर नगर गादियाना चुंगी तक लगातार लोगों ने छतो पर से फूल बरसा कर स्वागत किया! जगह-जगह फूलमाला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया!
रोड शो देखकर उन्होंने कहा कि, जनता अब भाजपा को खत्म करना चाहती है! पहले प्रत्याशी का टिकट काटने पर भी उन्होंने जवाब दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि, जनता के बीच बेरोजगारी, स्वास्थ, बिजली, पानी और महंगाई के मुद्दे लेकर जा रहे हैं। उन्होंने रिकार्ड तोड़ मतो से जीत का दावा किया है।
लगभग 15 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली! वाहनों का लंबा काफिला, रोड शो चलता नज़र आया! उसके बाद कांग्रेस कार्यालय पर सपा और कांग्रेस के नेताओं ने नारेबाजी करते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया! मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, रोड शो के दौरान भारी अपार समर्थन मिल रहा है! जनता अब भाजपा सरकार को खत्म करना चाहती है!
इस दौरान उन्होने कहा कि जब कोई नया प्रत्याशी आता है तो उसकी कहीं न कहीं से शुरूआत तो होती है! आज कई लोग जान गए होंगे! इसी तरह अगर जनता ने जीत दिला दी तो, मेरे काम से लोग जान जाएंगे! उन्होंने जनता से अपील की है कि, गठबंधन प्रत्याशी को रिकार्ड मतो से जीत दिलाएं!
उन्होंने कहा कि, लोग कहे रहे हैं कि, पहले वाले प्रत्याशी का टिकट काट दिया, ये कहना गलत है क्योंकि ये निर्णय पार्टी का नही बल्कि प्रशासन का निर्णय होता है! इसलिए पार्टी ने दो लोगों को भेजा है! मान लीजिए अगर उनका नाम हट जाता तो फिर क्या होता! लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए पार्टी ने भेजा है!
उन्होने कहा कि बेरोजगारी, पेपर लीक और मंहगाई चरम है तो वहीं संविधान से छेड़छाड़ की जाती है!अपना हक़ पाने को किसान लड़ाई लड़ रहे हैं! मेडिकल सुविधाएं नही मिल पा रही हैं! सरकारी स्कूलो की मनमानी, महिला सुरक्षा, साथ ही शाहजहाँपुर में रोड पर आवारा पशुओं की बहुत समस्या हैं! जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के साथ हम जनता के बीच जा रहे थे! माँ बाप अपने बच्चों की शक्ल देखकर जाएं! क्या उनके द्वारा चुनी जाने वाली सरकार उनके बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकते हैं! ये सोचे कि, बच्चे बेरोजगार कब तक बैठे रहेंगे!
इस मौके पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद, पूर्व एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव यादव, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, सपा जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, लोकसभा सह प्रभारी गायत्री वर्मा, कांग्रेस नेत्री अर्चना वाल्मीकि, कांग्रेस नेत्री नेहा पांडे, यश मौर्य, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद है!
