सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, एक घायल!
CRS खुटार/शाहजहाँपुर-थाना क्षेत्र में गोमती नदी गुटैया पुल पर खुटार की ओर से आ रही एक डीसीएम ने बाईक सबार को टक्कर मार दी जिससे बाईक पर बलवीर सिंह व बलजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए! टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक डीसीएम के नीचे घुस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई! लोगो ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस कर्मियों को दी!
खबर मिलते ही 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और तुरन्त घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां लेकर गई जहाँ डॉक्टरों ने बलवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया! एवं बलजिंदर सिंह का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया! बाईक सबार दोनो व्यक्ति थाना क्षेत्र के गांव भीमपुर खमरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं!
www.crimereportsearch.com