छात्र छात्राओं को आकर्षित करने के लिए समर कैंप का आयोजन कर विद्यालय को सजाया एवं सवारा गया।
सलोन रायबरेली। शासन की मनशानुरूप विद्यालय के प्रथम दिवस छात्र छात्राओं को आकर्षित करने के लिए समर कैंप का आयोजन कर विद्यालय को सजाया एवं सवारा गया। विद्यालय के शिक्षकों विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों अभिभावकों द्वारा बच्चों को रोली टीका लगाकर उनका विद्यालय में स्वागत हुआ। बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय गौवा बाजार में आयोजित समर कैंप का उद्घाटन श्रीमती पंकज कुमारी पूर्व एसएमसी अध्यक्ष ने किया। बच्चों में हलुवा एवं मिष्ठान वितरित कराया गया। एसएमसी अध्यक्ष ने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चों एवं अभिभावको में खुशी की झलक दिखाई पड़ी। बच्चे आनंदित होकर अच्छी सोच के साथ स्वच्छ वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिखाई पड़े विद्यालय के शिक्षकों द्वारा समाज को सही दशा और दिशा देने का यह एक छोटा सा उदाहरण है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद वसीम ने सभी 59 बच्चों को संचारी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि गंदा पानी इकट्ठा होने से मच्छर उत्पन्न होते हैं इससे मलेरिया उत्पन्न होता है। हमें चाहिए कि हम खुद के साथ-साथ पास पड़ोस की साफ सफाई पर भी ध्यान रखें बासी भोजन का प्रयोग ना करें फुल आस्तीन के कपड़े पहने। क्योंकि स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है अगर हम साफ सुथरे रहेंगे तो मन लगाकर पढ़ाई एवं अन्य कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर शिक्षक सैयद साजिद अली जैदी, बीना, बबली गुप्ता, अजय प्रताप सिंह के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अभिभावक विशेष रूप से मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धराई कंपोजिट विद्यालय खमहरिया पुरे कुशल सहित विकास क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में समर कैंप आयोजित कर बच्चों का स्वागत हुआ।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT