एंकर जमीनी विवाद में एक दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से परिवार पर किया जानलेवा हमला, दबंगों के हमले में तीन लोग हुए घायल, मामला भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी गांव का है जहां जमीनी विवाद को लेकर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने एक ही परिवार के दिनेश कुमार उम्र 32 वर्ष, विकास उम्र 21 वर्ष व रमेश कुमार उम्र 45 वर्ष पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, पीड़ित ने गांव के ही राहुल सिंह, शिबू सिंह, रिंकू सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT