गौकशी के दौरान पुलिस मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल सहित दो गौ हत्यारे हुए घायल!
पुलिस को चकमा देकर 5 गौ हत्यारे हुए फरार,
CRS शहजहांपुर- जनपद के थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र में बीती रात लगभग 12:00 बजे के ग्राम कमलापुर के पास जंगल में गौकसी के लिए लाये गए गोवंशीय पशु के बारे में पुलिस को सूचना मिली! तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे! गौवंशीय पशु का वध करने वाले गौ हत्यारो ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी!पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की फायरिंग से ग्राम खैरपुर निवासी मोहम्मद जफर कुरैशी एवं ग्राम आलमपुर निवासी रहीम खान के सीधे पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि मौके से पांच गौ हत्यारे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए! पुलिस ने ग्राम मिल्कीपुर खैरपुर निवासी आसिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया! मुठभेड़ के दौरान गौ हत्यारों की गोली से पुलिस कांस्टेबल तरुण सिरोही के बाएं हाथ में गोली जिससे वो घायल हो गया! पुलिस ने घायल सिपाही व गौ हत्यारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया! फरार हुए पाँच अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है! गिरफ्तार गौ हत्यारो पर गौ वध अधिनियम एवं पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में चालान कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है! उधर इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज अवस्थी ने बताया है कि फरार हुए गौ हत्यारों की तलाश में पुलिस दविश दे रही है और उन्हे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा!