CRS NEWS रायबरेली सरकारी आदेश को ताक पर रखकर जन्माष्टमी पर खोला विद्यालय मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में स्तिथ एनटीपीसी परिसर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश के सरकारी आदेश को धता बताते हए चिन्मय विद्यालय को खोला गया , उसके बाद पूरे क्षेत्र में भारी विरोध शुरू हो गया । दरअस्ल आपको बता दे कि एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना के आवासीय परिसर स्थित चिन्मय विद्यालय इन दिनों अपनी विवादास्पद गतिविधियों के कारण सुर्खियों में है । विद्यालय के प्रिंसपल द्वारा लिए जा रहे मनमाने निर्णय से क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है ।सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था , किंतु स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस आदेश को किनारे करके विद्यालय खोल रखा था । सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो लोगों को इसकी जानकारी हुई । उसके बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी । सोसल मीडिया पर लोगों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निशाने पर लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई । इस बीच कई हिंदू संगठनों ने भगवान के जन्मदिन पर विद्यालय खोलने को लेकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया । मामले की जानकारी एनटीपीसी प्रबंधन को हुई तो तत्काल प्रधानाचार्य को कड़े निर्देश जारी हुए । लेकिन कोई भी छात्र और न ही उनके परिजन और न ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कैमरे पर कोई बयान नही दिया।
CORRESPONDENT
RAEBARELI