CRS NEWS रायबरेली: खबर लखनऊ से – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक हेलमेट चोरी की घटना पर पुलिस को कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। यह एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज की गई है, जिससे अब पुलिस हेलमेट चोरों की तलाश में जुट गई है।
लखनऊ के अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पांडे का हेलमेट 17 अगस्त को चोरी हो गया था। घटना के समय वह जीपीओ (जनरल पोस्ट ऑफिस) में एक नोटिस की रजिस्ट्री करने गए थे। जब वह बाहर आए तो उनकी बाइक पर रखा हुआ हेलमेट गायब था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि दो लोग हेलमेट उठाकर ले गए थे।
प्रेम प्रकाश पांडे ने चोरी की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी और थाने में दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायत को दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट में केस दर्ज करने के लिए अर्जी दी।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसी आदेश पर हजरतगंज थाने में हेलमेट चोरी की एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि हेलमेट चोरों का पता लगाया जा सके।
उत्तर प्रदेश में इससे पहले भैंस, कुत्ते, मोबाइल, पर्स और अन्य वस्तुओं की चोरी की खबरें सुर्खियों में आई हैं, लेकिन हेलमेट चोरी की यह एफआईआर अपने आप में अनोखी है। इस मामले ने एक बार फिर से आम नागरिकों के न्याय पाने के अधिकार और पुलिस की जिम्मेदारियों पर ध्यान आकर्षित किया है।
अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पांडे की इस पहल ने दिखाया है कि न्याय के लिए कोई भी वस्तु, चाहे वह छोटी हो या बड़ी, महत्वपूर्ण है। अब देखना यह होगा कि पुलिस हेलमेट चोरों को पकड़ने में कब तक सफल होती है।
CORRESPONDENT
RAEBARELI