
अध्यापक राम जी सरोज ने रसोई में काम करने वाली महिलाओं को साड़ी एवं मिष्ठान वितरण किया
सलोन रायबरेली
सलोन क्षेत्र के ग्राम सभा बेवली के प्राथमिक विद्यालय में दीपावली के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बेवली के अध्यापक राम जी सरोज मीडिया प्रभारी शिक्षक संघ की तरफ से रसोई में काम करने वाली महिलाओं को साड़ी एवं मिष्ठान वितरण किया जिससे क्षेत्र में खुब सहराना हो रही है

RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT