बिना डॉक्टर के जांच रिपोर्ट, लैब दे रही हैं तत्काल..?
तिलहर/शाहजहाँपुर-डॉक्टर के पर्चे पर लिखी जांच, लैब में टेस्ट के चन्द मिनट बाद तब मिल रही है जबकि जांचो से सम्बन्धित, लैबो में मौके पर डॉक्टर ही मौजूद नही होता! इससे बड़ा अब तो एक और कमाल सुनने को मिल रहा है कि जांच का बड़ा छोटा पैकेज़ भी फैस्टीवल के नाम पर मरीजो को दिया जाने लगा है! फैस्टीवल पैकेज में जांच कराने पर काफी छूट देने का झांसा!
बताते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरो द्वारा मरीज को जो जांचे लिखी जाती हैं वो डॉ० की पंसदीदा लैब होती है! हर डॉ० अपनी अपनी पंसद की लैब पर टेस्ट कराने का मरीज पर दबाव बनाता है! बताई गई लैब की जाचं रिपोर्ट न होने पर डॉ० मरीजो की बहुत लताड़ लगाते देखा जाता है! तमाम शिकायतो के बाद कार्यवाही का न होने का लोग चिकित्सा विभाग द्वारा संरक्षण होने की चर्चा करते नज़र आते हैं!
फोटो परिचय-गूगल कॉपी पेस्ट!