नगर के आवासीय भवनो में चल रहे हैं व्यवसायिक दर्जनो नर्सिंग होम!
तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर के कई प्रमुख स्थानो और मोहल्लो के मकानो में प्रायवेट नर्सिंग होम धड़ल्ले से चल रहे हैं! रिहायशी आवासो में दो, चार, दस, बैड डाल कर एलोपैथी चिकित्सा से लेकर ऑपरेशन और सर्जरी तक के कार्य को व्यवसाय बना कर चलाया जा रहा है!
बताते हैं कि नगर के पूर्वी क्षेत्र भख्सी तिराहा व राजनपुर रोड व बहादुरगंज तथा मोहल्ला नई बस्ती यहाँ तक की हाईवे स्थित तमाम कथित नर्सिंग होम अपना धंधा बरकरार रखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कथित आशाओं व स्टाफ नर्सो से मोटी कमीशन पर सेटिंग कर चलते उक्त जमके फल फूल रहा है!
सूत्रो की माने जिला प्रशासन द्वारा तिलहर नगर में चल रहे फर्जी नर्सिंग होम की सूचि, कार्यवाही के लिए आने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दी गई जिसके चलते इन फर्जी कहे जाने वाले नर्सिंग होमो के हौसले बुलन्द हैं!