रूपामऊ निवासी आशू मौर्य ने जिले नाम किया रोशन भारतीय नौ सेना में हुआ चयन परिजनों व ग्रामीणों ने दी बधाई
रायबरेली में मजदूर के बेटे ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। आशु मौर्य का भारतीय नौसेना में चयन होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने माला पहनाकर वा मिठाई खिलाकर बधाई दी है।और साथ ही नाम आंखों विदाई की गई आपको बता दे कि आज दिनांक 3 नवंबर 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूप मऊ गांव के रहने वाले मजदूर अशोक कुमार मौर्य के बेटे आशु मौर्य का भारतीय नौसेना में चयन हुआ है हाल ही में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय नौसेना में चयन की प्रक्रिया कराई गई है। आशु मौर्य ने बताया कि उड़ीसा राज्य में चयन हुआ यहां ट्रेनिंग के बाद आगे की प्रक्रिया कराई जाएगी, आज ही रायबरेली से उड़ीसा के लिए रवाना होंगे इसको लेकर परिजन ऑन ने विदाई समारोह का आयोजन कर माला पहनकर वह मिठाई खिलाकर नमक आंखों से बेटे को विदाई दी है। इस दौरान परिजनों के साथ-साथ ग्राम सभा के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही सभी ने नई पारी की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT