मानक विहीन निज नर्सिंगहोमो में चल रहे हैं धड़ल्ले से गैरकानूनी काम!
तिलहर/शाहजहाँपुर-भागवान के रूप में आज भी देखा जाने वाला, डॉक्टर पर, जहाँ आज भी पूरा भरोसा किया जाता हैं तो वहीं चन्द कथित डॉक्टरो में दौलत की लालच ने डॉक्टरी पेशे को आज का सबसे बड़ा व्यापार बना कर रख दिया!
चिकित्सा विभाग की लापरवाही से बिना मानक आवासीय भवनो में चलने वाले दर्जनो निज नर्सिंग होम, अनेको तरह से गैरकानूनी तरीके इलाज कर कानून की आँखो धूल झोकर डॉक्टरी पेशे को ही कलंकित नही कर रहे बल्कि विश्वसनीय निज अस्पतालो भी बदनाम कर रहे हैं
बताया जाता है कुछ ऐसा ही एक मामला तिलहर नगर के पूर्वी दिशा स्थित एक निज नर्सिंग होम से सम्बन्धित नगर भर में तेजी से चर्चित हो रहा है! उक्त निज नर्सिंग होम में बीते तीन माह पूर्व हरदोई जिले के वीरमपुर गांव के एक मरीज से अलट्रासाऊंड करने के 10,000 हजार रुपये बसूले गए थे जिसमें लड़का बताया गया, परन्तु सप्ताह भर पहले उसी मरीज का सीजर किया गया! लड़का तो नही लेकिन मरी हुई लड़की बता कर नर्सिंग होम संचालक ने कई दिन उसे अपने निज निवास पर छिपा कर रखा!
प्रसूरता नावालिग बिन वियाही माँ बताई जा रही है!
सूत्रो की माने तो उक्त भक्सी तिराहा स्थित आवासीय परिसर में चल रहे निज नर्सिंगहोम अपनी इलाज पद्दति के लिए अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कथित/तथाकथित आशाओं से कमीशन दिये जाने के चलते प्रसूरताओं को डिलीबरी के लिए से लगातार बुलाये जाने की भी चर्चा आम रहती है लेकिन निज नर्सिंग होम स्वामी की उच्च राजनीति पकड़ के चलते मजाल हैं जो कोई कार्यवाही हो सके!