Report CRS रायबरेली डलमऊ गदागंज थाना क्षेत्र के चौराहे पर प्रतिदिन चेकिंग को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त था कि शाम ढलते ही चारो तरफ चौराहे पर पुलिस फैल जाती थी पुलिस के खौफ से ग्राहक दुकानदार के पास नहीं पहुंच पाते थे इस वजह से व्यापारियों का प्रतिदिन काफी नुकसान होता था और जो दुकान पे गाड़ी खड़ी रहती थी उसका भी फोटो खींच कर पुलिस द्वारा चालान कर दिया जाता था जिसके खौफ से मार्केट में ग्राहक का आना जाना बन्द हो जाता था जिसको लेकर व्यापार मण्डल अध्यक्ष इंतजार सिंह अपने पदा अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी अरविंद सिंह से वार्ता लाप की जिसमे थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने अशवासन दिया कि बाजार में किसी प्रकार की कोई चेकिंग नहीं लगाई जायगी पुलिस व्यापारियों का पूरा सहयोग करेगी और व्यापारी भी पुलिस का सहयोग करे जिससे छेत्र में शान्ती का माहौल बना रहे
व्यापार मण्डल के पदा अधिकारी अर्पित मोदनवाल, जगतपाल मौर्या, राजन सिंह,अकमल अंसारी,अनिल कुमार सविता , नीरज त्रिवेदी,राम प्रताप मौर्या , समर सिंह, सरद जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT