लोकेशन रायबरेली
परिवार को छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा
दबंगों ने परिवार के सदस्यों को बड़े ही बेरहमी से मारा पीटा, सिर पर आई गंभीर चोटे
रायबरेली – शासन – प्रशासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन की बात की जा रही है लेकिन कहीं ना कहीं नारी सशक्तिकरण की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । थाना नसीराबाद की रहने वाली एक युवती शौच को गई थी रास्ते में युवक ने छेड़खानी की, युवती द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने मारा पीटा । युवती के परिजनों द्वारा शिकायत करने पर दबंगों ने युवती के परिवार पर हमला कर कई सदस्यों को लहु लुहान कर दिया, जिससे लड़की के माता-पिता के सर पर गंभीर चोटें आई, इसकी शिकायती पत्र थाने पर दी गई लेकिन थाने पर कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक की चौखट पर।
मामला बीते 26 दिसंबर का है नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे सना उल्ला मजरे अशरफ पुर का है । बदलू पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद की पुत्री आंचल शौच को गई थी रास्ते में शिवा पुत्र सुरजीत पूरे लाला का पुरवा मजरे अशरफपुर थाना नसीराबाद के रहने वाले आंचल के साथ छेड़खानी की । आंचल द्वारा विरोध करने पर शिवा ने मारा पीटा, आंचल ने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से किया तो जब इसकी शिकायत शिवा के घर वालों से की तो उल्टा शिवा के घर वालों ने आंचल की मां सीमा को ही मरने लगे किसी तरह छुड़ा के घर पहुंची, अस्पताल इलाज करने जाने लगे तो रास्ते में दोबारा शिवा के परिवार के लोग एकराय होकर लाल जी, लाल जी की पत्नी, अरुण, मंजू, कुसुमा आदि लोगों ने लाठी डंडों से बदलू, सीमा, आंचल अन्य के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे बदलू और सीमा के सिर पर गंभीर चोटे आई । तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि दबंगों ने कितनी बेरहमी से आंचल के माता-पिता को मारा ।दबंगों द्वारा यह हिदायत दी गई कि यदि इसकी शिकायत कहीं किया तो जान से मार देंगे । घायलों को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया । पीड़ित द्वारा नसीराबाद थाने पर इसकी शिकायती पत्र दिया गया लेकिन अभी तक दबंगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया गया । थक हार कर पीड़ित परिवार न्याय की आस लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचा और लगाई न्याय की गुहार ।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT