योगी शासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान हो गया टांय टांय फिस्स!
कटीले तारो को तोड़ कर फिर रखे जा रहे हैं अबैध खोखे!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-उ० प्र० शासन के दिशा निर्देश में मई माह में अतिक्रमण हटाने के लिए तेजी से चलाया गया अभियान जहाँ ऊँची उड़ान के साथ गति पकड़ा तो वहीं दूसरे दिन ही धरती पर धड़ाम से गिर पड़ा!
शासनादेश की धज्जियाँ उड़ाते सरकारी सम्पत्तियों और सड़क की पटरियों पर अबैध रूप से अत्क्रमण करने वालो के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन तिलहर ने दो दिन के अन्दर भले ही नगर में तबाही मचा कर खौफ भर दिया हो और सड़क पटरी को खाली करा कर उसे कटीले तारो से घेर लिया हो!
अतिक्रमण हटाओ अभियान की जल्द ही हवा निकल गई बल्कि अब एक बार फिर तेजी से सड़क की पटरी पर नगर पालिका द्वारा लगाई गई कटीली तारोकी बाढ़ को तोड़ कर एक बार अबैध रूप से खोखा रखने आरंभ कर दिए गए हैं! एैसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के शासन में दिशा निनिर्देशों की जम कर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं!
सूत्रो की माने तो नगर पालिका प्रशासन पर राजनीतिक दबाव के चलते उक्त अतिक्रमण हटाओं अभियान को बीच में ही रोक दिया गया! वहीं दूसरी ओर अभियान के तहत सड़क की जिस सरकारी पटरी को खाली कराया गया था, उसे पालिका के कथित कर्मचारा द्वारा दुबारा फिर खोके रखवा कर घिरवाया जा रहा है!