
अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस का शानदार आयोजन किया गया जिसमें छात्र व छात्राओं ने देश की तीन सेना वायुसेना, जलसेना व थलसेना का परेड किया और विभिन्न प्रकार की झांकी से विद्यालय के कोने कोने को राष्ट्र की भावनाओं से भर दिया।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री जावेद खान ने झंडा रोहन किया।
गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने तमाम तरह के प्रोजेक्ट को प्रदर्शनी में पेश किया।
उमराह ने ह्यूमन हार्ट, सक्षम ने टेस्ला कॉल,अनुराग ने होलोगेमी, विकास ने फ्यूचर ट्रांसपोर्ट, अयान ने ऑक्टेंट, मॉडल से सबको रूबरू कराया तो वहीं पर कस्तूरी यादव ने ट्रैफिक लाइट कंट्रोल, रिफत ने अलार्म फार्मिंग, आराध्या ने ट्रिग्नामेट्री पार्क, अनामिका ने वेस्ट मैनेजमेंट, तो अक्षरा ने माइक्रोस्कोप, व मानसी ने एटॉमिक स्ट्रक्चर का लाजवाब मॉडल प्रदर्शनी में पेश किया।
जिया ने फूड वेब, रिया व सवालहीन ने डिविजनल मशीन तथा उमेजा अख्तर ने विलियम वर्ड्सवर्थ का पोर्ट्रेट का प्रदर्शन किया।
सुयश मिश्र की टीम ने गोल्ड लीडिलेक्ट्रोस्कोप का मॉडल पेश किया तो वहीं पर इशिता और कोशिकी ने विजुलाइजेशन ऑफ 3 डी शेप का मॉडल बनाया था।
आरिज खान, अभी रस्तोगी और अमीर माविया ने चंद्रयान का मॉडल बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
उमंग और उमैर ने वेलकनो, श्लोक तिवारी ने थ्योरी ऑफ पाइथागोरस तथा श्रेया और रोशनी ने मेजरमेंट का मॉडल प्रदर्शनी पे पेश किया।
सौरभ ने सोलर एक्लिप्स, अक्रीमा और अंजलि ने लेयर्स ऑफ एटमॉस्फियर का खूबसूरत मॉडल दिखाया तो शोभनाथ और अनुभव ने रैबिट स्केलटन के मॉडल से सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। मरियम ने कंपोजिशन ऑफ एयर, आरुषि ने लेयर ऑफ सॉयल तथा कैफ ने डाटा हैंडलिंग का मॉडल पेश किया। तो वहीं पर अभय राज, अंश पाल, आर्यन और अमन की टीम ने हाइड्रोलिक क्रेन का जबरदस्त मॉडल प्रस्तुत किया।
बच्चों ने वाटर साइकिल, 3 डी पाई मॉडल, क्लॉक मॉडल, ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम, वाटर प्यूरीफाई, वैल्कनो रिप्सन,
वाटर एटीम का मॉडल प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। तो दूसरी तरफ बच्चों ने शेफ की अच्छी भूमिका निभाई और 20 फूड स्टॉल तैयार किया तथा अलग अलग प्रकार के फूड स्टॉल ने सभी मेहमानों को चौंका दिया।
कार्यक्रम में आए विशेष अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत प्रोफेसर डॉक्टर जहीर व अभिभावकों ने बच्चों के प्रोजेक्ट और फूड स्टॉल की बड़ी सराहना की और कहा कि ये बच्चों की शिक्षा के प्रति उत्सुकता और लगन को जाहिर करता है और ये बच्चे बहुत ही क्रिएटिव माइंड के हैं, अतः ये बच्चे एक दिन कुछ बड़ा अचीव कर लेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य शोएब अहमद खान ने सभी शिक्षकों के रोल और मेहनत की सराहना की और कहा कि मेरे शिक्षक अल्फा का गर्व हैं जिनके बिना ये संभव नहीं था।
विज्ञान प्रदर्शनी में कश्यपी मैम , श्रद्धा श्रीवास्तव मैम और अतहर सर ने लगातार लाइव कमेंट्री करके प्रदर्शनी में चार चांद लगा दिया।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के सभी शिक्षक अरीशा मैम, डिंपल मैम, लुबना मैम, सुमैया मैम, साधना मैम, निगर मैम, गीतेश सर, शकील सर , अफसर सर, अनवर सर, अभिषेक सर, आकाश सर, ज्ञानेन्द्र सर, रजत सर, सदफ मैम, सादिया मैम, तनवीर मैम, मोनिका मैम, सुमित सर, संजय सर,
प्रतिमा मैम, कोमल मैम, आयशा मैम, तथा मैनेजमेंट कमिटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT