
गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राम प्रधान अलीपुर चकराई के द्वारा गरीब, व असहाय लोगों को वितरित किए गए कंबल
गदागंज रायबरेली विकास खंड दीन शाह गौरा के ग्राम पंचायत अलीपुर चकराई ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी आज रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी ग्राम सभा की विधवा विकलांग अत्यंत गरीब व,असहाय लगभग 500 लोगों को कंबल बाटे कंबल पाकर लोगों ने ग्राम प्रधान का धन्यवाद व्यक्त किया, वही ग्राम प्रधान से बात करने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि मेरा पहला कर्तव्य है गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना, साथ प्रधान ने क्षेत्रीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया इस मौके पर एडीयो कोऑपरेटिव आमोद आनन्द, ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह, रन बहादुर सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, समर सिंह, राजू सिंह, वीर बहादुर सिंह, कौशलेंद्र सिंह, नितिन सिंह, हिमांशु सिंह छोटू सिंह गदागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतज़ार सिंह, अनिल सविता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT