
डीएम-एसपी ने डिग्री कॉलेज में की व्यवस्थाओं की समीक्षा, प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर रोक
प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन सतर्क है। बुधवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने ऊंचाहार स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दौरा किया। सुबह करीब 11:20 बजे अधिकारियों ने महाविद्यालय में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
डीएम ने श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए स्वास्थ्य शिविर, भोजन व्यवस्था और पेयजल सुविधाओं का जायजा लिया। महाकुंभ में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए शासन ने विभिन्न जिलों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई है। इसी क्रम में ऊंचाहार के मुख्य चौराहे और प्रयागराज जाने वाले सभी मार्गों पर भी प्रवेश निषेध किया गया है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ सिटी अमित सिंह, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, कोतवाल संजय कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णचंद्र जायसवाल टिल्लू और अधिशासी अधिकारी सिकंदरदित्य सहित राजस्व कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT