
CRS NEWS रायबरेली गदागंज अचानक प्राइवेट बस में तकनीकी खराबी हो जाने से निकलता रहा धुआं गदागंज चौराहे के पास डलमऊ से ऊंचाहार की तरफ जा रही यात्री बस से धुआं निकलता देख आस पास व गदागंज बाजार में अफरातफरी मच गयी धुआ इतना तेज़ निकल रहा था कि दुकानदारों के दुकान के अन्दर तक पहुंचने लगा बताते चलें कि एक प्राइवेट बस में एकाएक इंजन की खराबी के कारण जोरदार धुआं निकलने लगा पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बस को एक किनारे खडा करा दिया गया कि वाहनों के आवागमन में असुविधा न हो वहीं बस डाईबर से पूछताछ की गई तो बताया कि अचानक इंजन में तकनीकी खरीबी आ जाने के कारण बस के इंजन से जोरदार धुआं निकलने लगा हालांकि कुछ देर में स्थानीय पुलिस प्रशासन व दुकानदारों की मदद से काबू पाया गया

Chief Editor
Managing Director