
CRS डलमऊ-रायबरेली-: रायबरेली जिले के डलमऊ वन रेंज का अलग ही रवैया है क्योंकि यहां के वनरक्षक ही बन बैठे हैं भक्षक डलमऊ वन रेंज में लगातार अवैध कटान का सिलसिला जारी है सूत्रों की माने तो डलमऊ वन रेंज में रेंजर रवि भारती के संरक्षण में सिंगरामऊ बीबीपुर कूड़ाचक सगुन पकरा मऊ उबरनी घुरवारा राधा बालमपुर रसूलपुर आदि जगहों पर सैकड़ो पेड़ काट दिए गए अवैध कटान होने के बाद रेंजर रवि भारती से जानकारी लेना चाहा तो कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को समाप्त कर देते हैं और साहब द्वारा ठेकेदारों को बुलाकर आओ भगत की जाती है उसके बाद रेंजर साहब द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि आप निरंतर कार्य करते रहिए आप हैं तो हम हैं आप पर आंच नहीं आने दूंगा इसी के चलते रसूलपुर के धौकल का पूरवा में पूरी बाग को काट दिया जाता है और रेंजर साहब मिठाई खाने में मस्त रहते हैं और नया खेल लागू कर दिया ठेकेदारों पर की दो नंबर का अवैध कटान करने के बाद खुद निकालकर गायब कर दो बाकी सारी रिपोर्टर हम लगा लेंगे हमें बस अच्छी-अच्छी मोटी-मोटी मिठाइयां चाहिए अगर वन रेंज डलमऊ का यही रवैया रहा तो इस चिलचिलाहती धूप में जीव जंतु पक्षी से लेकर आम जनमानस तक धूप में चिलचिला उठेगा लेकिन इससे अधिकारियों व कर्मचारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मोटी रकम के चलते आम जनमानस की समस्या नहीं दिखती डलमऊ वन रेंज के रेंजर रवि शंकर भारती के द्वारा वन माफियाओं को कटान के लिए खुली छूट दी गई है अब देखना है कि जिले के आला अधिकारी रेंजर रवि भारती व उनके फॉरेस्ट गार्ड पर कितना अंकुश लगा पाते हैं या फिर खबरों के पन्ने में ही सीमट कर रह जाएगी और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा इसी तरह पूरी बाग का बाग खत्म कर दिया जाएगा।
अगर बात की जाए डलमऊ वन रेंज की तो – सुरक्षा की नजर से तैनात कर्मचारी-: रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर, वनमाली, वचार,आदि कर्मचारियों के रहते अवैध कटान पर अंकुश नहीं लग सका क्योंकि दरअसल अवैध कटान पर अंकुश लगाना ही नहीं चाहते।
क्राइम रिपोर्ट सर्च न्यूज़ एजेंसी सह संपादक इंतजार सिंह

UP HEAD
Contact- 7267044576