रायबरेली। जनपद में एक जुलाई से आगामी 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा, इसी के तहत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में एएनएमटीसी में शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं का मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि 16 जुलाई से घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों की सूची और ऐसे मकानों की सूची बनानी है जिनके भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है। इसके साथ ही प्रतिदिन इसकी सूचना क्षेत्र की एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध करानी है । संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी), मातृ समिति की बैठक में लोगों को मच्छरजनित परिस्थितियाँ उत्पन्न न होने देने के बारे में जागरूक करना है। इस बारे में भी लोगों को जागरूक करें कि बुखार होने पर खुद से इलाज न करें बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच कराएं। इसके साथ ही स्वच्छ पानी के लिए क्लोरिनेशन का प्रदर्शन करके जागरूक करना है। उन घरों के प्रमुख स्थानों पर स्टीकर लगाना है जिन घरों में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं या क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्ति हैं। इसके अलावा प्रतिदिन ग्राम स्तर की गतिविधियों की योजना बनाकर एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय के साथ साझा करना है। इस मौके पर फाइलेरिया निरीक्षण अरुण, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
RAEBARELI
CORRESPONDENT