ऊँचाहार,रायबरेली। खेतों में भरा बारिश का पानी नाली के रास्ते बाहर निकाल रहे युवक व उसकी पत्नी को गाँव के दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
कोतवाली क्षेत्र के रायपुर मजरे मिर्जापुर ऐहारी गाँव निवासी रमेश अपनी पत्नी विमला के साथ शनिवार को खेतों लगी बेड़न में भरा बारिश का पानी नाली के रास्ते निकाल रहा था । आरोप है कि तभी गाँव की ही एक महिला समेत तीन अन्य दबंग आये और गाली गलौज करते हुए पीड़ित व उसकी पत्नी को लाठी- डण्डों से पीटकर घायल कर दिया। गाँव के लोगों के बीच बचाव करने के बाद मामला शान्त हुआ। परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी
RAEBARELI
CORRESPONDENT