दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन पिलर बनाकर निर्माणकरने का आरोप एसडीएम से कि शिकायत
ऊंंचाहार-अपनी ही जमीन पर नींव खोदकर निर्माण कर रही महिला की जमीन पर गाँव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन पिलर बनाकर निर्माण किया जा रहा है और विरोध करने पर उसे मारपीट करने की धमकी दी जा रही है, पीड़ित महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गुहार लगायी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गाँव पूरे बाबा मजरे इटौरा बुजुर्ग का है, जहां गाँव निवासिनी राजकुमारी का कहना है कि वो अपनी जमीन पर नींव खोदकर मकान निर्माण कर रही हैं आरोप है कि गुरुवार की रात पड़ोस के ही एक व्यक्ति द्वारा उसकी जमीन पर जबरन पिलर का निर्माण कर लिया और विरोध करने पर मारपीट की धमकी दी जा रही है।पीड़िता ने शुक्रवार को एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गुहार लगायी है।
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।