तिलहर कोतवाली पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्करो को दबोच कर भेजा जेल!
CRS तिलहर/शाहजहांपुर-पुलिस ने नगर के तीन मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही कर उन्हे जेल भेज दिया!
कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर से सटे गांव खनपुरा निवासी सर्वेश कुमार पुत्र वैजनाथ और नगर के मोहल्ला कुंवरगंज निवासी आनंद गुप्ता उर्फ राम गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता तथा नगर के ही मोहल्ला नजरपुर निवासी आरिफ पुत्र सदल्ले के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही कर धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है!
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सर्वेश कुमार के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी समेत विभिन्न धाराओं में तिलहर व कटरा थाने में 10 मामले दर्ज हैं, जबकि अभियुक्त आनंद गुप्ता उर्फ राम गुप्ता के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के तिलहर तथा बरेली के प्रेमनगर थाने में दो मामले दर्ज हैं! इसी क्रम में अभियुक्त आरिफ के खिलाफ उक्त दोनों के साथ तिलहर थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है!