‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन!
रिपोर्ट-संस्कृति दीक्षित
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया! बैठक में उपस्थित सदस्यो से, अधिक से अधिक जनसहयोग प्राप्त कर जनता को स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगाँठ पर हर्षाेउल्लास के साथ अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों, दफ्तरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किये जाने हेतु प्रेरित किये जाने की अपील की गई!
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने उपस्थित सदस्यों से कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु झण्डों को तैयार करने तथा उसकी कीमत आदि पर चर्चा की! उन्होने कहा कि झण्डों को तैयार कराकर समिति के सचिव/सदस्य जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराये! जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व व्यापारिक संगठनों, स्वंयसेवी संगठनों से कहा कि ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिसे जितना लक्ष्य दिया गया है वह सुनिश्चित कर ले कि दिया गया लक्ष्य जल्द पुरा हो जाये!
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व व्यापारिक संगठनों तथा स्वंयसेवी संगठनों को दिये गये लक्ष्य पर चर्चा की जिसमें श्री सचिन बाथम, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, शाहजहाँपुर को 5000, श्री कुलदीप सिंह दुआ, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल, शाहजहाँपुर को 5000, महाप्रबंधक, कृभको श्याम फर्टिलाइजर, शाहजहाँपुर को 10,000, महाप्रबंधक, चीनी मिल पुवायां, शाहजहाँपुर को 2500, महाप्रबंधक, चीनी मिल तिलहर, शाहजहाँपुर को 2500, महाप्रबंधक, डालमिया चीनी मिल गिरगिचा, शाहजहाँपुर को 2500, महाप्रबंधक, बजाज चीनी मिल मकसूदापुर, शाहजहाँपुर को 5000, महाप्रबंधक, के०आर० पेपर मिल जमौर, शाहजहाँपुर को 10,000, संस्थापक सिटी पार्क शाहजहाँपुर को 20,000, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा शाहजहाँपुर को 50 झण्डे प्रति शाखा (250 बैंक शाखाओं के आधार पर लगभग 12500) तथा संस्थापक तक्षशिला पब्लिक स्कूल शाहजहाँपुर को 5000, परियोजना अधिकारी डूडा शाहजहाँपुर को 3000, श्री विपिन अग्रवाल अध्यक्ष इनडीपेंडेन्ट स्कूल एसोसियेशन शाहजहाँपुर को 51000 का लक्ष्य दिया गया है!
साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से 500 झण्डे प्रति विभाग सहयोग किये जाने की अपील की है तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहाँपुर को अध्यनरत छात्रों एवं जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों व अभिभावको एवं अध्यापकों को प्रोत्साहित कर अपने-अपने घरो पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये!
जिला विद्यालय निरीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा लगभग 100000 छात्रों के अध्यनरत होने तथा उनके द्वारा लगभग 4000 अध्यापकों के जनपद में कार्यरत होने के सम्बन्ध में बताये जाने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा छात्रों एवं अध्यापकों को प्रोत्साहित कर अपने-अपने घरो पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किये जाने तथा झण्डा फहराते समय सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये!
जिला कार्यक्रम अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा लगभग 2900 कार्मिको के कार्यरत होने पर कार्मिको को प्रोत्साहित कर अपने-अपने घरो पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किये जाने तथा झण्डा फहराते समय सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये! जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष स्वयंसेवी संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सभी तैयारियों को 20 जुलाई तक पूरा कर लें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें! जिलाधिकारी महोदय ने राष्ट्रीय झंडे को लगाने के साथ साथ झंडा संहिता के बारे में भी जनता को जागरूक करने के निर्देश दिये! बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,जनपद के सभी व्यापारिक,समाजसेवी संगठन आदि मौजूद रहे!