सलोन/ रायबरेली। बीती 9 जून को सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई कोडरी जंगल में एक युवक का शव मिला था जिसके चेहरे पर धारदार हथियार से कई प्रहार किया गया था शव हमले से इतना छत विछत हो गया था कि उसका पहचान करना भी मुश्किल था मौके पर पहुंची सलोन पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए जाल बिछा दिया और शनिवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए तेजतर्रार सीओ अमित सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त करने पर पता चला कि यह अमित यादव पुत्र रतीपाल निवासी अजरहा मजरे बेला भेला भदोखर थाना क्षेत्र का है मामले कि जांच में पता चला कि अमित की हत्या चंद्रभान पुत्र माता प्रसाद निवासी पूरे पंचम सिंह मजरे बेला खारा ने की थी अभियुक्त चंद्रभान से पूछताछ में पता चला कि मथक अमित चंद्रभान के साथ वीडियोग्राफी का काम करता था मेरी अनुपस्थिति में मना करने के बाद भी मेरे घर उसका आना जाना लगा रहता था हत्यारोपी अमित ने बताया कि मुझे शक था कि मेरी पत्नी से इसके अवैध संबंध हैं और अमित के मेरी ससुराल भी जाने की बात मालूम हुई जिस पर 8 जून 2022 को उसे hn बाइक स्टार्ट किया पीछे से हत्यारोपी चंद्रभान ने अमित के गर्दन पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए जिससे अमित लहूलुहान होकर नीचे गिर गया और बांके से उसके चेहरे पर कई वार कर शव क्षत-विक्षत कर दिया जिसके बाद हत्या में प्रयुक्त बांके व कपड़े को ले जाकर एक तालाब में मौजूद जलकुंभी में दबाकर मौके से भाग ससुराल चला गया पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध सलोन थाना में 302/201 दर्ज कर जेल भेज दिया है।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT