➡️ स्विफ्ट डिजायर कार से लूट/चोरी करने वाले 05 शातिर अन्तर्जनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड में अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार-
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 24 जुलाई 2022 को थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना गुरुबक्शगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-433/2022 धारा-394 भादवि,थाना बछरावां पर पंजीकृत मुअसं-424/2022 धारा-392 भादवि,थाना भदोखर पर पंजीकृत मुअसं-174/2022 धारा-379 भादवि तथा थाना लालगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-367/2022 धारा-394 भादवि से सम्बंधित लूट/चोरी की घटनायें कारित करने वाले स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी-65 सीडी 2117 में सवार 05 शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में थाना क्षेत्र के नगदिलपुर नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिनमें से अभियुक्त दीपक कुमार एवं सुनील सोनी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से लूट व चोरी का माल, नगद रुपये, घटनाओं में प्रयुक्त कार व अवैध शस्त्र/कारतूस आदि बरामद हुये है । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गुरुबक्शगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो कि मुख्यतः हाइवे पर राहगीरों के साथ मारपीट कर लूट का अपराध करता है । हम लोग स्थानीय होने के कारण कार में सवार होकर घटनायें करते है और लूटपाट, चोरी, छिनैती करने के बाद हमारे गैंग के सदस्य घटना को अंजाम देने के बाद संकरे रास्तों से निकल जाते है ताकि पुलिस चेकिंग में न पकड़े जाये । हम लोगों ने रायबरेली के शहर व देहात क्षेत्र के साथ ही जनपद उन्नाव आदि सरहदी जनपदों में घटनाये कारित की हैं । हम लोगों ने दिनांक 21 जुलाई 2022 की शाम को गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा ग्राम के पास वीरा पासी महाविद्यालय के निकट एक मोटर साइकिल सवार सर्ऱफा व्यवसायी का पीछा करते हुए पहुंचे और उसकी मोटर साइकिल में ठोकर मारकर उसके जेवरात से भरे पिट्ठू बैग को लेकर भाग गये थे । इसी तरह दिनाँक 21 मई 2022 को उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुलरिहा में छिनैती किये एवं दिनाँक 08 जुलाई 2022 को ग्राम ककरारी में मोटर साइकिल सवार दम्पत्ति को कार से ठोकर मारकर मंगलसूत्र व आभूषण की लूट की घटना किये थे । दिनांक 15 जुलाई 2022 को रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र में एहार बाल्हेश्वर मंदिर के पास एक महिला की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसके गले की सोने की चैन लूटकर भाग गये थे । दिनांक 04 जुलाई 2022 को रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र से इसी कार से ग्राम उमरपुर हरदोई स्थित गौशाला के पास से मोटर साइकिल सवार महिला से बैग, कान के झुमके व गले की माला छीन ली थी । दिनांक 03 जुलाई 2022 को भदोखर थाना क्षेत्र में मुंशीगंज के पास मोटर साइकिल पर रखा हुआ बैग लेकर हम लोग कार में सवार होकर मौके से भाग गये थे । पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि घटना करने के दौरान हम लोगों के पास हथियार भी होते है । विरोध होने की दशा में हम लोग फायर करके मौके से भागते है यदि पुलिस द्वारा हम लोगों को चेकिंग में रोका जाता है तो पुलिस टीम पर भी हमला कर भागने की पूरे कोशिश करते है । लूट के सामान की असली/नकली की पहचान कृष्ण बाबू सोनी और अमन यादव करते हैं और सामान उन्ही के माध्य से बेचा जाता है । प्रत्येक घटना में उनका हिस्सा रहता है और लूट के समान को बेचकर रूपयों को आपस में बाँट लेते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-दीपक कुमार पुत्र रामअवध सोनी निवासी ग्राम सतांव थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।(उपचाररत)
2-सुनील सोनी पुत्र संजय सोनी निवास ग्राम किलौली थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।(उपचाररत)
3-शिवम मिश्रा पुत्र चन्द्रभूषण निवासी ग्राम पूरे बाजपेई मजरे किलौली थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
4-अभिनव यादव पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम पूरे लालजी मजरे सुल्तानपुर खेड़ा थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
5-विशाल पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम किलौली थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली । बरामदगी का विवरण-
01 अदद तमन्चा,01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
01 अदद तमंचा 01 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
01 स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या यूपी-65 सीडी,2117
01 किलोग्राम लगभग चांदी के जेबरात (23 जोडी बिछिया,07 जोड़ी पायल,13 जोडी तोडिया,01 हाथ फूल आदि)
01 अदद सोने की चैन 19.4 ग्राम, 01 छोटा पर्स
6200 रुपये नगद, 01 अदद बैग(नये कपड़ों से भरा हुआ)
04 अदद स्मार्ट मोबाइल फोन(वीवो,ओपो,सैमसंग,रियल मी)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दीपक कुमार–
मु0अ0सं0-58/2013 धारा-3/4 गुण्डा अधिनियम थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली । ।
मुअसं-437/2022 धारा-147,148,149,307,332 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-438/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-433/2022 धारा-394,411 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-367/2022 धारा-394,411 भादवि थाना लालगंज रायबरेली ।
मुअसं-424/2022 धारा-392,411 भादवि थाना बछरावां रायबरेली ।
मुअसं-174/2022 धारा-379,411 भादवि थाना भदोखर रायबरेली ।
मुअसं-319/2022 धारा-392,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
मुअसं-209/2022 धारा-356,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुनील सोनी–
मु0अ0सं0-110/2021 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मु0अ0सं0-305/2021 धारा-354 भादवि,धारा-7/8 पाक्सो अधिनियम व धारा-3(2)5 एससी-एसटी अधिनियम
मुअसं-437/2022 धारा-147,148,149,307,332 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-433/2022 धारा-394 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-439/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-367/2022 धारा-394,411 भादवि थाना लालगंज रायबरेली ।
मुअसं-424/2022 धारा-392,411 भादवि थाना बछरावां रायबरेली ।
मुअसं-174/2022 धारा-379,411 भादवि थाना भदोखर रायबरेली ।
मुअसं-319/2022 धारा-392,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
मुअसं-209/2022 धारा-356,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अभिनव यादव–
मु0अ0सं0-268/2019 धारा-354,323,504,506 भादवि व धारा-7/8 पाक्सो अधिनियम थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-437/2022 धारा-147,148,149,307,332 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-433/2022 धारा-394,411 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-367/2022 धारा-394,411 भादवि थाना लालगंज रायबरेली ।
मुअसं-424/2022 धारा-392,411 भादवि थाना बछरावां रायबरेली ।
मुअसं-174/2022 धारा-379,411 भादवि थाना भदोखर रायबरेली ।
मुअसं-319/2022 धारा-392,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
मुअसं-209/2022 धारा-356,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवम मिश्रा–
मुअसं-437/2022 धारा-147,148,149,307,332 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-433/2022 धारा-394,411 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-367/2022 धारा-394,411 भादवि थाना लालगंज रायबरेली ।
मुअसं-424/2022 धारा-392,411 भादवि थाना बछरावां रायबरेली ।
मुअसं-174/2022 धारा-379,411 भादवि थाना भदोखर रायबरेली ।
मुअसं-319/2022 धारा-392,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
मुअसं-209/2022 धारा-356,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विशाल–
मुअसं-437/2022 धारा-147,148,149,307,332 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-433/2022 धारा-394,411 भादवि थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
मुअसं-367/2022 धारा-394,411 भादवि थाना लालगंज रायबरेली ।
मुअसं-424/2022 धारा-392,411 भादवि थाना बछरावां रायबरेली ।
मुअसं-174/2022 धारा-379,411 भादवि थाना भदोखर रायबरेली ।
मुअसं-319/2022 धारा-392,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
मुअसं-209/2022 धारा-356,411 भादवि थाना मौरावां जनपद उन्नाव ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार राय थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
2-उप-निरीक्षक श्री भारत सिंह तोमर थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
3-मुख्य आरक्षी श्री वीरेन्द्र भार्गव थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली ।
4-मुख्य आरक्षी श्री अरविन्द सिंह थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली ।
5-आरक्षी श्री योगेन्द्र कसाना थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली ।
6-आरक्षी श्री अजीत चौधरी थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली ।
नोटः-घटनाओं के अनावरण/कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा 15000/- रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है ।