रायबरेली जगतपुर
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली -ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर चौराहे से होते हुए लक्ष्मणपुर, धुबहा, छीछे मऊ, शुक्लन का पुरवा,कटरा, काकोन , होते हुए लल्ली की चक्की को जाने वाली रोड महारानी का पुरवा के पास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है रोड पे पानी भरा हुआ है इस मार्ग से डेली हजारों स्कूली बच्चों और आम पब्लिक का आना जाना रहता है जहां माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि गड्ढा मुक्त सड़के हो चुकी है वही नौनिहाल बच्चे गड्ढे में भरे पानी से होकर जान हथेली पर लेकर स्कूल जाते हैं लोक निर्माण विभाग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं क्योंकि ऑफिस में ऐसी की हवा खाने से फुर्सत ही नहीं मिलती है लोक निर्माण विभाग तभी जागता है जब कोई मंत्री या नेता उस रूट से निकलता है तो तत्काल रोडे बनने लगती है कहीं उच्च अधिकारियों की निगाह में ना आ जाए ऐसा कब तक चलेगा क्या इसी तरह जान जोखिम में डालकर नौनिहाल बच्चे स्कूल जाएंगे यह तो रोड की वजह से अपनी पढ़ाई त्याग कर घर पर बैठेंगे अब देखना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर एसी वाले कमरे में बैठकर कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है उच्च अधिकारी
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT