श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं व कांवरियों ने किया गंगा स्नान
ऊंचाहार गोकना घाट पर श्रावण मास के द्वितीयसोमवार को हजारों श्रद्धालुओं और कांवरियों ने गंगा स्नान किया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने जलहरियो में जल भरकर जलाभिषेक हेतुअपने अपने गांव के मंदिरों, बूढ़ेबाबा मंदिर मिर्जापुर एहारी,गौरी शंकर बाबा मंदिर बड़ागांव , बाबा घुईसरनाथ धामआदि के लिए रवाना हुए । मां गंगा कोकण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से पर्यावरण एवं जल संरक्षण शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया, गंगा जी में साबुन शैंपू ना लगाने, गहरे जल में स्नान न करने, अपने अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की अपील की गई उक्त अवसर पर राजेश कुमार उप जिलाधिकारी ऊंचाहार ,अजय गुप्ता तहसीलदार ऊंचाहार, रामप्रकाश त्रिपाठी कानूनगो क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।