अपराधियों पर लगातार जिला प्रशासन शिकंजा कस रहा है रायबरेली के सलोन पुलिस ने आज शुक्रवार को ढोल नगाड़ों के साथ भारी पुलिस बल कि मौजूदगी में गैंगेस्टर अधिनियम के तहेत टापटेन अपराधी नफीस घोसी कि लाखों कि सम्पत्ति जब्त कि किया है रायबरेली पुलिस कि इस कार्यवाही से टापटेन अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे घोसी गांव निवासी नफीस घोसी के ऊपर कई अपराधिक मुकदमा दर्ज है जिसके चलते टापटेन अपराधी नफीस घोसी पर गैंगेस्टर अधिनियम के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सलोन पुलिस व एसडीएम कि मौजूदगी में ढोल नगाड़ों के साथ मकान कि कुर्की कि कार्यवाही कि गई है जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT