रायबरेली गदागंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
सहसंपादक इंतजार सिंह
रायबरेली – रायबरेली जिले के विकासखंड दीन शाह गौरा के अंतर्गत गदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमधमा में हिन्दू मुस्लिम एकता का मिसाल कायम करते हुए आपस में हिन्दू मुस्लिम भाई चारे के साथ दोनों समुदाय के लोगो द्वारा मिल-जुलकर नाग पंचमी का त्योहार शांति पूर्वक तरीके से मनाया गया!हिन्दू समाज के लोगो द्वारा नाग पंचमी के पर्व पे गुड़िया पीटने का रिवाज है उसके बाद कई जगहों पर प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं जैसे ऊंची कूद लंबी कूद कबड्डी और कई जगह पर मेला भी लगता है पुरानी परंपरा के अनुसार तीतर की लड़ाई भेड़ की लड़ाई ऐसे कई प्रतियोगिताएं रखी जाती थी वही परंपरा निभाते हुए आज भी नाग पंचमी के दिन मेला लगते हैं और प्रतियोगिताएं कराई जाती है जिसमें प्रथम स्थान व दितीय स्थान पे आए हुए बच्चों को ग्राम प्रधान मोबीन अंसारी द्वारा पुरस्कार दिया गया व ग्राम प्रधान द्वारा कहा गया कि खेलकूद से बच्चे स्वास्थ्य व निरोग रहते हैं और शारीरिक ऊर्जा बढ़ती है और आगे जीत की ओर बढ़ने का बल मिलता है
इस अवसर पे मिनी पब्लिक स्कूल प्रबंधक इंजीनियर रामराज सैनी, अशोक कुमार , राकेश कुमार , प्रदीप कुमार, सहित अन्य ग्राम वसी मौजूद रहे l
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT